पति की तेरहवीं
के एक दिन पहले ही पत्नी की माैत हाे गई। बताते चले कि 12 दिन पहले बाइक सवार ये दंपत्ति बाेलेराे की चपेट में आ गए थे, जिससे पति की माैके पर ही माैत हाे गई थी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हाे गई थी। जिसका उपचार चल रहा था। दाेनाें जलालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी थे। जहां इस समय मातमी सन्नाटा पसर गया है।
ये है पूरा मामला
चार जून को जलालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी विजय बहादुर सिंह (70) और उनकी पत्नी जड़ावती (65) गांव के पास थानागद्दी-जलालपुर मार्ग पर बोलरो की चपेट मे आ गए थे। घटनास्थल पर ही विजय बहादुर की मौत हो गई थी। पत्नी जड़ावती को बेहोशी हालत में वाराणसी के ट्रामा मे सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार की भोर उसने दम तोड़ दिया।
चार बच्चाें के सिर से उठा मां-बाप का साया
विजय बहादुर सिंह के चार बच्चे हैं। वे पिता की मौत के सदमें से उभर भी नहीं पाए थे और तेरहवीं की तैयारी कर रहे थे कि इन बच्चों के सिर से मां का भी साया हमेशा के लिए उठ गया। परिजन रविवार को मृतक विजय बहादुर की तेरहवीं की तैयारी में जुटे थे।