जौनपुर: जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में बुधवार को एक छात्रा ने गाँव के ही युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। इस मामले की शिकायत छात्रा के परिजनों ने जब एसपी राजकरण नैयर से की, तब मछलीशहर कोतवाली पुलिस को उन्होंने फटकार लगाई । इसके बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई । जानकारी के अनुसार मछली शहर कोतवाली पहुंची एक छात्रा ने गाँव के ही एक युवक पर भोर में फोन करके घर से बाहर बुलाने का आरोप लगाया। पीड़िता के अनुसार युवक से अक्सर फोन पर उसकी बात चीत होती थी। भोर में भी उसका फोन आया तो मैंने फोन उठा लिया और बाहर आ गई। घर के बाहर मुझे युवक अकेला पाकर जर्बदस्ती खींच कर अपने घर लेकर चला गया। जहाँ मेरे साथ उसने जबर्दस्ती दुष्कर्म किया। मेरे चिल्लाने पर उसकी माँ आ गई और वह वहाँ से भाग गया। मैंने घर पहुंच घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद कोतवाली पहुंच तहरीर दी। इस सम्बंध में मछली शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया छात्रा की तहरीर के आधार पर मनोज पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
जौनपुर :छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में, एसपी की सख्ती के बाद हरकत में आई मछलीशहर पुलिस
- Last updated: Wed, 13 Jan 2021 08:31:53
