जौनपुर:बरसठी थाना क्षेत्र के महमुदपुर बड़ेरी से अवैध ढंग से मोबिल बनाने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानन्द राय हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव हेड कांस्टेबल सतीश कुशवाहा, सत्यप्रकाश ने मुखबिर की सूचना पर महमदूपर बड़ेरी राजबहादुर के मकान पर छापा मारा तो दो व्यक्ति तथा काफी संख्या में रैपर एक लीटर ,900 ML, 500 ML, 175 ML के भिन्न -भिन्न साइज के डिब्बों व मोबिल तेल के डब्बों को पैक कर रखे थे तथा उनके पास में पैक करने के सभी उपकरण मौजूद रहे। कमरे में 26 लोहे के ड्रम जिसमे 4 ड्रमों में लगभग 750 लीटर मोबिल व काफी डिब्बे व ढक्कन भिन्न भिन्न स्टीकर, रैपर , नोटबकु, महुर व पैड बरामद हुआ। जब उनसे इस सम्बन्ध में कागजात मांगने पर नही दिखा पाने के कारण थाने पर उठा लाये। थानाप्रभारी श्यामदास वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पकड़े गये अभियुक्तों का नाम सतीश सिंह उर्फ राजू पुत्र शिवबहादुर सिंह निवासी महमुदपुर बड़ेरी तथा धनन्जय सिंह उर्फ पंकज सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह ग्राम खरशेखनपुर केराकत जनपद जौनपुर बताया। इन दोनों अभियुक्तों को धारा 419/467/468/471 व 51/53/65 के तहत जेल भेज दिया है।
जौनपुर:बरसठी में अवैध ढंग से मोबिल बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 ड्रमों में बरामद हुआ लगभग 750 लीटर मोबिल
- Last updated: Thu, 14 Jan 2021 03:10:07
